HNN/ हमीरपुर
जिला में अब तक उल्टी-दस्त-बुखार की चपेट में 700 से अधिक लोग आ चुके हैं तथा यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि अभी राहत की बात यह है कि बीमारी का स्तर गंभीर नहीं है बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग लोगों से एहतियात बरतने की अपील कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस बीमारी के फैलने का मुख्य कारण दूषित पानी का सेवन करना है।
बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह क्षेत्र के दो गांव रंगस और कंडरोला में यह बीमारी फैली हुई है जिसकी चपेट में अब तक 750 लोग आ चुके है। यहाँ लोग उल्टी-दस्त-बुखार की चपेट में आ रहे है। उधर, स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों रंगस और कंडरोला के 22 गांवों में मरीजों की देखभाल में जुटी हैं।
जल शक्ति विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी हरकत में आए हैं। विभाग ने फिलहाल योजना के तहत पानी की सप्लाई को रोक दिया है। कई घरों में पहुंचकर अधिकारियों ने कर्मचारियों की टीम के साथ पानी के सैंपल भी लिए हैं, जिसे पीकर लोग बीमार हुए हैं।
उधर, सीएमओ डॉ आरके अग्निहोत्री का कहना है कि लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं जिसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है।