HNN/ काँगड़ा
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में तो सामान्य बारिश हो रही है परंतु कई क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां मूसलाधार बारिश लगातार जारी है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बात अगर जिला कांगड़ा की करें तो यहां भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है। नदी-नालों के उफान पर आने के चलते लोग भी सहम गए हैं। खास तौर पर वह लोग जिनके घर नदी-नालों के समीप हैं वह बेहद डरे हुए हैं।
क्योंकि लगातार भारी बारिश का दौर जारी है जिसके चलते जलस्तर बढ़ रहा है। बता दें कि 48 घंटों से जिला में लगातार बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के चलते यहां नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। जिला कांगड़ा के गज खड्ड में बाढ़ आ गई है तथा अन्य नालों सहित खड्डों में भी बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। राजोल में लोग सहमे हुए हैं व घरों से बाहर निकल आए हैं। इतना ही नहीं भारी बारिश के चलते कुछ लोगों के घरों में पानी तक घुस गया है जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
उधर, जिलाधीश डा. निपुण जिंदल ने कहा कि जिला में लगातार बारिश का दौर जारी है जिसके चलते नदी-नालों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वह नदी-नालों के किनारे न जाएं तथा एहतियात बरते।