लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला में डबल डोज वैक्सिनेशन का आंकड़ा दो लाख के पार

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Sep 23, 2021

HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल

ज़िला ऊना में कोविड 19 वैक्सिनेशन के टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत 6 लाख 31 हजार 915 टीके लगाये जा चुके हैं जिसमें 2 लाख 2 हजार 258 लोगों को दोनों तथा 4 लाख 29 हजार 657 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि जिला के 58 वैक्सिनेशन केन्द्रो के माध्यम से 6193 लोगों का टीकाकरण किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया ज़िला ऊना में 62 वैक्सीनेशन टीका केन्द्रों पर कोविड 19 वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया गया। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसदेहड़ा व संतोषगढ़, राधा स्वामी सत्संग भवन मलाहत, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देहला व चलोला, उप स्वास्थ्य केन्द्र बदौली, बसाल, डंगोली, अजनौली, जनकौर, मलाहत, फतेहवाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दौलतपुर चौक, चलेट, बनेहड़ा व गुगलैहड़ में कोविड 19 वैक्सीन का टीका लगाया गया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841