लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला में इस दिन यहां लगेगा नेत्र जांच शिविर…

Published ByPARUL Date May 31, 2024

HNN/कुल्लू

जिला कुल्लू में राष्ट्रीय दृष्टि विहीनता निवारण समिति डॉ. राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र नई दिल्ली द्वारा रायसन स्थित आंखों के अस्पताल में आंखों के उपचार के लिए एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आंखों से संबंधित रोगों का इलाज किया जाएगा। यह शिविर 8 से 14 जून तक चलेगा।

रायसन आई अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर डेनिस के मुताबिक इस शिविर में सफेद मोतिया के ऑपरेशन करने के साथ ही लैंस भी लगाया जाएगा। ऑपरेशन किए गए मरीज को दवाई भी दी जाएगी तथा चश्मा की जांच भी इस शिविर के दौरान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस शिविर में आने वाले मरीजों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा। उनसे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। डॉक्टर डेनिस के मुताबिक यह शिविर 8 से 14 जून तक चलेगा, जिसमें आने वाले मरीजों को अपना आधार कार्ड लाना आवश्यक होगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841