विधायक और एडीसी को सौंपा शिकायत पत्र
HNN/ संगड़ाह
जिला सिरमौर के संगड़ाह खंड में जिला परिषद के तहत कार्यरत पंचायत सचिवों ने मई माह का वेतन रोकने के आरोप लगाए हैं। इसकी शिकायत कर्मचारियों ने रेणुकाजी के विधायक, अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर और जिला पंचायत अधिकारी को भेजी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पंचायत सचिव चंद्रकला, सीमा देवी, करूणा, दुर्गा शर्मा, चंपा शर्मा, कौशल्या, चंपा देवी, बलवीर, कमल किशोर व शर्माचंद आदि ने शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी संगड़ाह ने 25 कर्मियों का वेतन रोक दिया है।
अधिकतर पंचायत सचिवों के पास 2-3 पंचायतों का कार्यभार है। इसके बावजूद भी उन्हें मई माह का वेतन नहीं मिला है। उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त से मांग की कि इस बारे आवश्यक कार्रवाई की जाए और समय पर उनका वेतन जारी कराया जाए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group