HNN/ सोलन
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 केवी के तहत विद्युत लाईनों की मुरम्मत के दृष्टिगत इसके अधीन आने वाले विद्युत उपमण्डल सोलन नम्बर-1 एवं सोलन नम्बर-3 फीडर की विद्युत आपूर्ति 16 अक्तूबर, 2021 को बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता विकास गुप्ता ने दी।
विकास गुप्ता ने कहा कि इसके दृष्टिगत 16 अक्तूबर, 2021 को प्रातः 09.30 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक अप्पर बाजार, मालरोड, पीडब्लयूडी काॅलोनी, मोहन पार्क, पुराना उपायुक्त कार्यालय, विवांता माॅल, न्यायालय परिसर, कलीन, सनी साईड, जौणाजी मार्ग, राजगढ़ मार्ग, शक्ति नगर, एमईएस एरिया, चैक बाजार, सर्कुलर रोड तथा इसके आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।