लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जयराम लड़ रहे भाजपा में अपना बजूद बचाने की लड़ाई

NEHA | 6 अक्तूबर 2024 at 4:04 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/शिमला

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बलदेव ठाकुर ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम की अपनी ही पार्टी में हालत पतली हो गयी है और आये दिन सिर्फ झूटी सुर्खियां बटोरने के लिए मीडिया में वर्तमनं मुख्यमंत्री के खिलाफ अनाप शनाप बयान बाजी कर रहे है ।जबकि वर्तमनं मुख्यमंत्री दिन रात एक कर प्रदेश की तितर- बितर अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे है ।


 बलदेव ठाकुर ने कहा कि जयराम जब मुख्यमंत्री थे तो हर महीने केंद्र सरकार के पास मदद मांगने चले जाते थे और कांग्रेस उस समय विपक्ष में होते हुए भी केंद्र सरकार से प्रदेश की मदद की पुरजोर पैरवी करती थी । किन्तु इस बार जब भाजपा विपक्ष में है और प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार है भाजपा नेता आये दिन प्रदेश को आर्थिक मदद की पैरवी की जगह खिलाफत करते रहते है और नतीजन मुख्यमंत्री को प्रदेश की अर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए कुछ कठोर कदम भी लेने पड़ रहे है ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group


 बलदेव ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के सहयोग से चलाने की मुख्यमंत्री की मुहिम काबिले तारीफ है क्योंकि जो कुछ मामूली शुल्क पानी या बिजली पर लगाये जा रहे है उससे न सिर्फ सरकार के राजस्व मे वृद्धि होगी बल्कि जनता को सरकार में सहभागिता भी महसूस होगी और विपक्ष के प्रदेश को कंगाल करवाने के सपने पर भी पानी फिरेगा।

बलदेव ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों के एरियर की मांग जायज है और मुख्यमंत्री जल्दी ही कर्मचारियों और पेंशनरों की मांगो को समयबद्ध तरीके से पूरा करेंगे  क्योंकि मुख्यमंत्री ने प्रतिज्ञा ली है कि केंद्र की भाजपा सरकार जितना मर्जी अर्थिकि अन्याय प्रदेश के साथ करे वो अपने प्रदेश के संसाधनों का सही इस्तेमाल करके प्रदेश को अपने पैरों पर खड़ा करके ही दम लेंगे और जल्दी ही प्रदेश का हर वर्ग अपने आप को देश का सबसे खुशहाल वर्ग महसूस करने लगेगा  ।


बलदेव ठाकुर ने कहा कि जयराम ठाकुर ने पहले प्रदेश की जनता द्वारा चुनी हुई कांग्रेस सरकार को गिराने की असफल कोशिश की और प्रदेश भाजपा के साथ साथ राष्ट्रीय भाजपा जिसमे नरेन्द्र मोदी और अमित शाह जैसे पार्टी में वर्चस्व वाले नेताओं की पूरे देश मे फजीहत करवाई अब स्थिति ये है कि जयराम ठाकुर को भाजपा ने दरकिनार कर दिया है ।और अब आये दिन अनाप शनाप बयानबाजी कर अपनी खुन्नस निकालकर सुर्खियों में रहना चाहते है ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें