लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जन-जन के जीवन को संवारने की दिशा में अग्रसर सोलन जिला , उद्योग और कल्याणकारी योजनाओं से बढ़ा सशक्तिकरण

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 1 सितंबर 2025 at 7:30 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सोलन जिला प्रशासन ने अपने 53 वर्षों की विकास यात्रा में समाज के हर वर्ग तक कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाकर उन्हें सशक्त बनाने का कार्य किया है । औद्योगिकीकरण, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र में हुए प्रयासों ने जिले को प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल कर दिया है ।

सोलन

औद्योगिकीकरण में अग्रणी
सोलन जिला के बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) क्षेत्र ने प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक हब बनकर रोजगार और निवेश के नए अवसर पैदा किए हैं। वर्तमान में जिले में 4,125 से अधिक औद्योगिक इकाइयां संचालित हैं, जिनमें 86,000 से अधिक हिमाचली और 26,000 गैर-हिमाचली काम कर रहे हैं। एशिया का फार्मा हब अब एक समग्र औद्योगिक हब में बदल रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाएं
वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 193 करोड़ रुपये खर्च कर 51,409 पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिला है। सुखाश्रय योजना के तहत बेसहारा बच्चों को शिक्षा, विवाह अनुदान और आवास निर्माण के लिए 1.24 करोड़ रुपये प्रदान किए गए।

ग्रामीण विकास और आजीविका
ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को फूड वैन उपलब्ध करवाई गई है, जिससे उनकी आय 3,500 रुपये प्रतिदिन तक पहुंची है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 37 सामुदायिक और 603 व्यक्तिगत शौचालय बनाए गए हैं। जिले के 1,989 गांव खुले में शौच मुक्त मॉडल घोषित किए गए हैं।

कृषि और बागवानी
सोलन जिला बेमौसमी सब्जी उत्पादन में प्रदेश में अग्रणी है। किसानों को बेहतर बाजार उपलब्ध करवाने के लिए मंडियों और उपमंडियों में 24 करोड़ रुपये की लागत से अधोसंरचना विकसित की जा रही है।

स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार
कथेड़ में 120 करोड़ रुपये की लागत से विश्वस्तरीय अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे एक वर्ष के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। सोलन शिक्षा और फार्मा का हब होने के साथ-साथ मशरूम सिटी के नाम से भी विख्यात है।

आर्थिक सशक्तिकरण की मिसाल
सोलन जिला की मेहनती जनता की कर्मठता हिमाचल की प्रति व्यक्ति आय में झलकती है, जो प्रदेश में सर्वोच्च तीन जिलों में शामिल है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]