HNN/ हमीरपुर
पुलिस थाना सदर के तहत पड़ते नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड दस में चोरों ने एक घर में घुसकर गहने चुरा लिए। शातिरों ने वार्ड दस हमीरपुर के आरसी शर्मा के घर में चोरी की वारदात को उस समय अंजाम दिया जब परिवार के सदस्य शादी समारोह में शिरकत करने गए हुए थे। इसी दौरान शातिर पीछे से मकान में घुस गए और सोने के झुमके सहित चांदी की पायल उड़ा ले गए।
वही परिवार के सदस्यों को जब घर में हुई चोरी का पता चला तो उन्होंने इस बाबत शिकायत तुरंत पुलिस थाना सदर में दी। उधर, थाना प्रभारी सदर निर्मल सिंह ने कहा कि चोरी की शिकायत नहीं है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841