लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चूड़धार से लापता युवक की ड्रोन से की जा रही है खोज, अभी तक नहीं लगा सुराग

Shailesh Saini | 1 मार्च 2025 at 3:12 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

14 लोगों का रेस्क्यू दल पहुंचा चूड़धार के तीसरी स्पॉट पर सर्च अभियान जारी

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

प्रशासन के द्वारा प्रतिबंध के बावजूद पवित्र पर्वत श्रृंखला चूड़धार से लापता युवक अक्षय का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। जबकि एसडीआरएफ सहित 14 लोगों का रेस्क्यू दल लगातार सर्च अभियान में जुटा हुआ है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

रेस्क्यू टीम अत्याधुनिक ड्रोन के साथ लापता हुए युवक को तलाश रहे हैं। रेस्क्यू दल के सामने सबसे बड़ी चुनौती लगातार हो रही बारिश और करीब 7 फुट बर्फ का पहाड़ी पर होना माना जा रहा है।

जान को जोखी में डालकर रेस्क्यू दल बर्फ से भरे हुए रिजर्व फॉरेस्ट के डैंस क्षेत्र में भी पहुंच गई है। रेस्क्यू दल जिला प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन से भी लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।

एसडीएम संगडाह सुनील कायथ, तहसीलदार विनोद कुमार डीएसपी मुकेश डढ़वाल इस पूरे अभियान पर नजर बनाए हुए हैं। रेस्क्यू दल में मेडिकल टीम के साथ-साथ पुलिस एसडीआरएफ सदस्य और एक वालंटियर भी मौजूद है।

गौरतलब हो की पंचकूला हरियाणा के दो युवक अक्षय और विक्रम प्रशासन की चेतावनी के बावजूद 26 फरवरी शिवरात्रि के दिन नोहरा धार से पैदल पगडंडी मार्ग से चूड़धार के लिए रवाना हुए थे।

इस यात्रा में विक्रम पैदल चलते हुए अपने साथी से काफी आगे निकल गया। तीसरी नामक स्पॉट पर विक्रम ने रख कर काफी देर अक्षय का इंतजार किया मगर वह नहीं पहुंचा।विक्रम अपने साथी को ढूंढने के लिए वापस भी आया मगर उसका कुछ नहीं पता चल पाया।

इसके बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया बाजू जिसके 4 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक लापता 28 वर्षीय अक्षय का कोई सुराग नहीं लग पाया है।उधर एसडीएम संगडाह सुनील कायथ ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि लापता युवक के लिए 14 सदस्यों का रेस्क्यू दल सर्च अभियान में जुटा हुआ है।

उन्होंने बताया कि इस खोज अभियान में ड्रोन की सहायता भी ली जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि 7 फुट के आसपास बर्फ और हो रही बारिश के कारण अभियान में दिक्कत आ रही है बावजूद इसके सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]