युवाओं को चिट्टा के खतरे से बचाने हेतु प्रदेशवासियों से नशा-मुक्ति अभियान में आगे आने की अपील
सार्वजनिक स्तर पर नशे व चिट्टा के बढ़ते खतरे को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने लोगों से प्रदेशव्यापी नशा-रोधी अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि युवाओं का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए समाज, परिवार और सरकार—सभी का सहयोग अनिवार्य है।
शिमला
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नशा-रोधी अभियान में जनता की भागीदारी पर जोर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि चिट्टा युवा शक्ति को सबसे अधिक प्रभावित कर रहा है और इस गंभीर खतरे को खत्म करने के लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होना होगा। उन्होंने बताया कि बढ़ता नशा युवाओं के जीवन, करियर और परिवारों को गहरी क्षति पहुंचा रहा है, जिसे रोकना हर नागरिक का दायित्व है।
युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के नशे से दूरी बनाए रखें और अपने साथियों को भी इससे बचाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि युवा ही प्रदेश का भविष्य हैं, इसलिए उनका सुरक्षित व स्वस्थ होना सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री की पुरस्कार घोषणा को सराहनीय बताया
विनय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा चिट्टा तस्करों की सूचना देने वालों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा बेहद प्रभावी कदम है। यह तस्करी पर रोक लगाने और नशे के नेटवर्क को तोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
प्रदेश को नशा-मुक्त बनाने के लिए सामूहिक जिम्मेदारी पर बल
उन्होंने कहा कि चिट्टा सेवन से अब तक सैकड़ों युवाओं की मौत हो चुकी हैं, जो अत्यंत दुखद है। इस जहर को जड़ से मिटाने के लिए परिवार, समाज और प्रशासन सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने प्रदे
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





