लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चारधाम यात्रा: यात्रियों के लिए कल से फि‍र शुरू होगा ऑफलाइन रजिस्‍ट्रेशन

Published ByPARUL Date May 31, 2024

चारधाम यात्रा के लिए कल यानि 1 जून से यात्रियों के लिए ऑफलाइन रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो रही है। रजिस्‍ट्रेशन करवाने के बाद ही यात्री आगे धामों के लिए यात्रा कर पाएंगे। सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद ही यह फैसला लिया गया है। गौर हो कि यात्रियों की सुरक्षा और चारों धामों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए राज्‍य सरकार ने यात्रा के ऑफलाइन रजिस्‍ट्रेशन बंद कर दिए थे।

सीएम पुष्‍कर धामी की ओर से यह निर्देश जारी किए गए थे। यात्रा की शुरुआत में तीर्थयात्रियों का सैलाब उमड़ आया था। केदारनाथ, अमरनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री में भक्‍तों की भारी भीड़ के चलते काफी अव्‍यवस्‍था का आलम था।

वहां काफी दिक्‍कतें सामने आ रही थीं, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय द्वारा ऋषिकुल मैदान में बने रजिस्ट्रेशन सेंटर पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इसके बाद ये फैसला लिया गया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841