जिला दंडाधिकारी चम्बा ने दुर्घटना के मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश…
HNN / चंबा
चंबा मुख्यालय के समीप भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर सुबह ग्राम पंचायत करियां के पास सरेई में निजी बस एचपी 73 A 1122 लिल्ह – धरवाला रूट से चंबा आते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने घटना के कारणों के न्यायिक जांच के लिए एसडीएम सदर को एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आदेश जारी किए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एसडीएम चम्बा नवीन तंवर ने बताया कि प्रशासन द्वारा घायलों को तुरंत राहत राशि के तौर पर दस व पांच – पांच हजार की राशि प्रदान की गई है। घटना की सूचना प्रशासन को मिलते ही एसडीएम चम्बा नवीन तंवर मौके पर राहत व बचाव दल के साथ पहुंचे और घायलों को तुरंत दुर्घटना स्थल से बाहर निकालने में जुट गए। सदर थाना प्रभारी शकीनी कपूर नेे बताया कि बस में 43 लोग सवार थे।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। आंशिक रूप से चोटिल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई और 12 घायल लोगों का मेडिकल कॉलेज चंबा मेंं उपचार चल रहाहै।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group