HNN/चंबा
चंबा जिले के भलेई डाकघर में लाखों रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है। डाक विभाग ने सब पोस्टमास्टर को बर्खास्त कर दिया है और मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है। आरोप है कि सब पोस्टमास्टर ने सरकारी सहित ग्राहकों के लाखों रुपये हड़पे हैं।
बीते माह लोगों ने डाक विभाग चंबा के अधीक्षक से अपने पैसे खातों में न आने की शिकायत की थी। विभाग ने जांच की और सब पोस्टमास्टर पर लगे आरोप सही पाए गए। इसके बाद विभाग ने उसे सस्पेंड कर दिया और आगामी जांच शुरू की। अब डाक विभाग ने अपने स्तर पर कार्रवाई करते हुए सब पोस्टमास्टर को नौकरी से निकाल दिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
डाक विभाग चंबा के सहायक डाक अधीक्षक बलजीत सिंह ने बताया कि गबन की राशि का आंकड़ा जुटाया जा रहा है। सीबीआई टीम अब इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि शाखा डाकघर भलेई में गबन के आरोपी सब पोस्टमास्टर को नौकरी से निकाल दिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group