Himachalnow/ऊना
चंडीगढ़-धर्मशाला हाईवे पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक स्कूल बस और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दो सगे भाइयों की जान चली गई।
हादसा ऊना जिले के लालसिंगी गांव में हुआ। मृतकों में एक भाई रिटायर्ड पुलिसकर्मी था। हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एमामले की सूचना मिलते ही एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने चश्मदीदों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि लालसिंगी में हुए इस हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841