लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ग्राम सभा में लोगों को सुरक्षित भवन निर्माण के दिए जाएंगे टिप्स : गज्जू

PARUL | Sep 18, 2024 at 9:42 pm

HNN/धर्मशाला

महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर हर पंचायत में विशेष ग्राम की बैठक में सुरक्षित भवन निर्माण को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा इस बाबत पंचायती राज विभाग के तकनीकी कर्मचारियों के लिए मिनी सचिवालय में बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई इसमें बतौर मुख्यातिथि एडीएम डा हरीश गज्जू ने कहा कि आपदाओं के दौरान अधिकतर नुकसान असुरक्षित भवनों एवं इमारतों के कारण होता है इस के लिए सुरक्षित भवन निर्माण पर विशेष बल दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भूंकप की दृष्टि से कांगड़ा जिला अति संवदेनशील जोन में आता है इसलिए यहाँ सुरक्षित भवन निर्माण की ज्यादा आवश्यकता है। उन्होंने कहा के आपदाओं से सुरक्षित समाज बनाने में समुदाय के सभी लोगों की भागेदारी जरूरी है।

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आमजन नदी नालों और सीधी पहाड़ियों के आस पास भवन निर्माण न करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजीव गाँधी इंजीनियरिंग कॉलेज से स्रोत व्यक्तियों ने प्रतिभागियों को सुरक्षित भवन निर्माण के तरीकों के बारे में जानकारी दी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से भानु शर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841