लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गैस सिलेंडर लीक होने से किचन में लगी आग, चपेट में आने से 4 वर्षीय मासूम की मौत

Ankita | Sep 29, 2023 at 10:23 pm

HNN/ पच्छाद

जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की जयहर पंचायत में गैस सिलेंडर लीक होने से किचन में लगी आग में जलने से चार साल के बच्चे की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयहर पंचायत के चाकली गांव में वीरवार दोपहर को घर में आयोजन की तैयारी चल रही थी। कुछ मेहमान भी आने थे, किचन में परिवार के लोग खाना बना रहे थे कि तभी गैस सिलेंडर लीक होने से अचानक किचन में आग लग गई।

परिवार के लोग किचन से बाहर की ओर भागे। जबकि 4 साल का नमन पंवार किचन में ही फंस गया। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब बच्चे की जांच पड़ताल की गई, तो परिवार के लोगों को एहसास हुआ की 4 साल का नमन आग के बीच में फस गया है, जिसे बचाने के लिए उसके पिता नेकराम ने किचन में भड़की हुए आग नमन को निकालने का प्रयास किया।

तब तक चार साल का नमन 90 प्रतिशत तक जल चुका था। गंभीर हालत में उसे सिविल अस्पताल सराहां पहुंचाया गया। मगर नमन ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया।

बीएमओ पच्छाद डॉ संदीप शर्मा ने बताया कि डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद नमन को मृत घोषित कर दिया। जयहर पंचायत प्रधान लेखराज ने गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग में 4 वर्षीय नमन की मौत की पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841