लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गुरूद्वारा श्री पांवटा साहिब में दर्शनी ड्योढ़ी की कार सेवा प्रारंभ

SAPNA THAKUR | 7 अप्रैल 2022 at 5:10 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ पांवटा

ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में दर्शनी ड्योढ़ी की कार सेवा आज प्रारंभ हो गई। श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कार सेवा का शुभारंभ किया। गुरुद्वारा पांवटा साहिब प्रबंधक कमेटी व बाबा कश्मीर सिंह भूरी साहिब वालो के संयुक्त तत्वाधान में सेवा कार्य चलेगा। आज सेवा कार्य शुभारंभ मौके पर सिख पंथ की प्रसिद्ध जत्थे बंदियों समेत जत्थेदार व कार सेवा के महापुरूष मौजूद रहे।

गुरुद्वारा पांवटा साहिब प्रबंधक कमेटी के प्रबंधक सरदार जगीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज गुरद्वारा साहिब के मुख्य प्रवेश द्वार दर्शनी ड्योढ़ी की कार सेवा प्रारंभ हुई। उन्होंने बताया कि दर्शनी ड्योढ़ी बनाकर जहां गुरुद्वारा साहिब का मुख्य प्रवेश द्वार और अधिक सुंदर किया जाएगा तो वही यहां पर संगतों की सुविधाओं के लिए कार पार्किंग, रिहायश, समेत अन्य सुविधाएं भी जुटाई जाएंगी ताकि दूरदराज से आने वाली संगतों को यहां बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

उन्होंने बताया कि कार सेवा बाबा कश्मीर सिंह भूरी साहिब वाले इस कार्य को अंजाम देंगे। उधर, अकाल तख्त श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर के जथेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज पांवटा साहिब दर्शनी ड्योढ़ी की कार सेवा प्रारंभ हो गई है। उन्होंने बताया कि कार सेवा गुरु नानक देव महाराज द्वारा शुरू की गई। उन्होंने इससे पूर्व गुरूद्वारा श्री पांवटा साहिब के कवि दरबार हॉल में विशाल कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया।

जिसमें दरबार साहिब अमृतसर साहिब के हजुरी रागीत्थों ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया। जबकि दोपहर बाद गुरूद्वारा परिसर में टाडी दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे जत्थों ने वीररस में गुरूबाणी शब्द कीर्तन संगत को सुनाकर निहाल किया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841