HNN/शिलाई
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कल्पना चावला मेमोरियल पब्लिक स्कूल पनोग जिला सिरमौर में पर्यावरण दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें आयुष एवं स्वास्थ्य विभाग पनोग को भी आमंत्रित किया गया। सुबह 11 बजे कल्पना चावला मेमोरियल पब्लिक स्कूल पनाेग की मुख्य अध्यापिका उषा पोजटा की अगुवाई में रैली निकाली गई।
जिसमें स्कूली बच्चों ने पनोग बाजार में पर्यावरण प्रदूषण की जागरूकता के ऊपर रैली निकाली गई। बच्चों ने इस वर्ष के थीम भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखा लचीलापन को तथा पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ आदि नारों के साथ लोगों को पोस्टर के साथ रैली के माध्यम से जागरूक किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ग्राम पंचायत पनोग के उप प्रधान सुरेश पोजटा तथा स्थानीय पंचायत के युवा नेता ओम पोजटा ने पर्यावरण बचाओ रैली में भाग लेकर बच्चों को मिठाइयां वितरित की, साथ ही उनका मनोबल बढ़ाया। विश्व पर्यावरण दिवस के इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य आर. एल. भारद्वाज के आदेश अनुसार स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों की क्विज प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता करवाई गई।
जिसमें राजकीय आयुष स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र के प्रभारी आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी राजेश ठाकुर ने तथा समाजसेवी यश पोजटा ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया। जिसमें राजेश ठाकुर ने बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि पर्यावरण प्रदूषण हमारे पर्यावरण के लिए एक विकराल समस्या बन चुकी है। जिसमें जल प्रदूषण और वायु प्रदूषण मुख्य है। जिसको रोकने के लिए हमें अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध रखना होगा, जल स्रोतों की साफ सफाई करनी होगी तथा प्रदूषण को रोकने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए।
जिसमें औषधीय पौधों को लगाने पर भी उन्होंने बल दिया। जिसमें तुलसी, एलोवेरा, बांस, पीपल, नीम, कांचनार, बासा आदि जो कि औषधिय गुणों के साथ हमारे वातावरण में ऑक्सीजन का स्तर भी नियमित रखते हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने बच्चों को शारीरिक स्वच्छता, घरेलू स्वच्छता तथा अपने वातावरण की स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि जल जनित रोगों से बचने के लिए पानी को उबालकर पिएं, अपने पानी के टैंक तथा स्रोतों की अच्छे से साफ सफाई करें।
साथ ही अपने आसपास प्लास्टिक कूड़ा कचरा ना फेंके तथा प्लास्टिक का काम से कम उपयोग करें, फल तथा सब्जियों को धोकर खाएं तथा सड़े गले फल, पैकेट वाली चीज तथा जंक फूड न खाए। उन्होंने बच्चों को तथा अभिभावकों को प्राणायाम, योग तथा व्यायाम के साथ-साथ संतुलित आहार लेने की विस्तृत जानकारी प्रदान करके बच्चों को जागरूक किया। कार्यक्रम में बच्चों ने क्विज तथा भाषण प्रतियोगता के साथ सांस्कृतिक नृत्य भी पेश किया।
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि यश पोजटा ने क्विज तथा भाषण प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार राशि भेंट करके सम्मानित किया। विद्यालय की मुख्य अध्यापिका ऊषा पोजटा ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों को शॉल भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर स्थानीय निवासी गुरु दत्त शर्मा, सुनील शर्मा, धर्म सिंह, योग गाइड बलदेव धामटा, अध्यापिका अंजना, मोनिका, नितिका शर्मा, पूजा ठाकुर तथा समस्त अभिभावक मौजूद रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group