HNN/ कांगड़ा
जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते सकोह प्यूगल नाला में पुलिस ने एक गाड़ी से 18 हजार मिलीलीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। इसके साथ ही गाड़ी में एक राजनीतिक पार्टी के पंफ्लैट, कैरी बैग भी पाए गए है।
इस संदर्भ में गाड़ी चालक राकेश कुमार निवासी शैल पुत्री कॉटेज चीलगाड़ी तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा के खिलाफ थाना धर्मशाला में मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम नाकाबंदी पर मौजूद थी। इस दौरान टीम ने एक गाड़ी को जांच के लिए रुकवाया। पुलिस को देखकर चालक घबरा गया। जब शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी से 18 हजार मिलीलीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
उधर, एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चुनाव के चलते हर प्रकार की अवैध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।