HNN/ शिमला
राजधानी शिमला में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। उक्त व्यक्ति का शव गाड़ी से संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। हालांकि व्यक्ति की मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही हैं, जिसके बाद ही आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इसके साथ ही पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है ताकि कोई सुराग हाथ लग सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिमला के टूटीकंडी में शराब के ठेके के साथ एक कार (HP 52c 5500) खड़ी थी जिसपर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी। इस दौरान लोगों ने देखा कि गाड़ी के अंदर एक व्यक्ति बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
काफी देर तक जब व्यक्ति के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान टीम ने गाड़ी के अंदर देखा तो पाया कि 43 वर्षीय प्रकाश चंद् गांव देवला छांव जिला बिलासपुर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। लिहाजा पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया और उसके बाद शव को कब्जे में लिया गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





