HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पेश आए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मृत्यु हो गई है। इस दौरान एक ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया जिस कारण गाड़ी में सवार 3 लोगों की मृत्यु हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीनों लोगों को मौके पर ही अपनी जान गवानी पड़ी।
हादसा ढली पुलिस थाना के तहत छाराबड़ा के पास ग्रीन वैली में आज सुबह पेश आया। यहाँ सेब से लदा ट्रक (एचपी 64-5688) अचानक ही अनियंत्रित होकर कार (एचपी 08 ए 2742) पर गिर गया। हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। वही लोगों ने इस बाबत सूचना तुरंत पुलिस को दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और गाड़ी में सवार चार लोगों को बाहर निकाला गया परंतु तब तक चौपाल उपमंडल के तहत नेरवा निवासी 3 लोग मौके पर ही जान गवां चुके थे जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वहीं पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसे मौके से हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने सभी शवों को भी कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





