HNN/ कुल्लू
जिला कुल्लू में लगघाटी के डुघीलग में एक कार 400 फीट गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दूसरा घायल बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी में सवार होकर दो लोग लगवैली से कुल्लू की ओर जा रहे थे कि तभी डुघीगल के पास पहुंचते ही गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क से तकरीबन 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। इस दौरान दोनों घायलों को सड़क तक पहुंचाया गया और एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। परंतु तब तक सुशील कुमार पुत्र बालक राम लगघाटी निवासी दम तोड़ चुका था जबकि दूसरे का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में जारी है। वहीं पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।