HNN/ काँगड़ा
जिला कांगड़ा के टंडोरी नाला के समीप रेत से लदी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में लुढ़क गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हुई है जबकि एक अन्य घायल बताया जा रहा है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मृतक युवक की शिनाख्त सद्दाम (27) पुत्र सुलेमान, गांव तरशाणु, डाकघर व तहसील नेरवा जिला शिमला तथा घायल की पहचान फारूख (23) पुत्र इब्राहिम, गांव मूलशाक, डाकघर रुसलाह, तहसील नेरवा जिला शिला के रूप में हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक पिकअप नंबर (एचपी 63 बी-6017) में उत्तराखंड के खैरवा से रेत भरकर नेरवा की तरफ जा रहे थे कि टंडोरी के समीप चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा दोनों युवकों को वाहन से बाहर निकालकर उपचार के लिए नेरवा अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर पिकअप चालक सद्दाम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर अवस्था में आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





