HNN/ हमीरपुर
टौणी देवी तहसील के तहत ग्वारड़ू गांव के समीप टिहरी मोड़ के पास एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस दौरान गाड़ी 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से अध्यापक की मृत्यु हो गई है। इसके अलावा इस हादसे में एक प्रवक्ता बुरी तरह से जख्मी हुआ है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हादसा आज सुबह पेश आया है। अध्यापक अश्वनी निवासी मुलाणा और अध्यापक राजू निवासी टौणी देवी एक ऑल्टो कार नंबर डीएल 3 सी ए 2- 5077 में सवार होकर घर से स्कूल पौहंज के लिए निकले। इसी दौरान ग्वारड़ू गांव के समीप टिहरी मोड़ के पास पहुंचे तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया तथा दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला गया परंतु तब तक अश्वनी दम तोड़ चुका था जबकि राजू घायल हुआ जिसे टौणी देवी अस्पताल पहुंचाया गया।