HNN/ऊना
जिला ऊना में पुलिस थाना मैहतपुर की टीम ने भटोली में एक व्यक्ति को 3.08 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान जतिन्दर कुमार निवासी वार्ड नंबर-6 मैहतपुर-बसदेहड़ा के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना मैहतपुर की टीम सत्संग भवन भटोली के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्होंने शक के आधार पर एक व्यक्ति को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान व्यक्ति के कब्जे से 3.08 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
जिसके बाद उन्होंने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार किया। एसपी अर्जित सेन ठाकुर द्वारा मामले की पुष्टि की गई है।