नाहन
आधुनिक इंडोर स्टेडियम, शूटिंग रेंज और हॉकी टर्फ से युवाओं को मिल रही ऊंची उड़ान की प्रेरणा
खेलों से आत्मविश्वास और लक्ष्य की प्रेरणा मिलती है
प्रदेश सरकार युवाओं को खेलों के माध्यम से अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का पाठ पढ़ा रही है। नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सरकार ने युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए आधुनिक खेल परिसरों का निर्माण शुरू किया है। नाहन में 7.23 करोड़ रुपये की लागत से बना बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम अब युवाओं के लिए बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कबड्डी और चेस जैसे खेलों का केंद्र बन चुका है। यहां लगभग 100 खिलाड़ी बैडमिंटन, 30 टेबल टेनिस और 60 जिमनाजियम का लाभ ले रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नवीनतम शूटिंग रेंज और हॉकी टर्फ भी बना आकर्षण का केंद्र
खेल गतिविधियों को और विस्तार देते हुए नाहन में 1.26 करोड़ रुपये से 10 मीटर की इंडोर शूटिंग रेंज बनाई गई है, जहां राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं भी हो चुकी हैं। वहीं माजरा में 7 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय मानकों की एस्ट्रोटर्फ बिछाई गई है, जिससे महिला हॉकी खिलाड़ियों को विशेष लाभ मिल रहा है। हाल ही में 16 छात्राओं ने यहां से प्रशिक्षण लेकर राष्ट्रीय अंडर-17 प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया और देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ग्रामीण खेल मैदानों के निर्माण से गांवों तक पहुंचेगी खेल क्रांति
मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सिरमौर जिले में गेलियो, गोज्जर, जामली और पभार जामना गांवों में खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है। प्रत्येक मैदान पर 15 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण युवाओं को भी उचित खेल सुविधाएं मिल सकेंगी। वर्ष 2023 में सरकार ने जिले के प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को 7.22 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।
खिलाड़ियों की जुबानी सफलता की कहानी
नाहन निवासी स्वाति शर्मा और मनन खुराना जैसे छात्र-खिलाड़ी इन सुविधाओं का लाभ लेकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सिरमौर का नाम रोशन कर रहे हैं। स्वाति बताती हैं कि दो साल से बैडमिंटन की तैयारी कर रही हैं और वह इस खेल को ही अपना भविष्य बनाना चाहती हैं। वहीं मनन खुराना पिछले तीन साल से टेबल टेनिस में सक्रिय हैं और राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हैं कि उन्होंने खेल के जरिए उन्हें आगे बढ़ने का मंच प्रदान किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





