HNN/ कुल्लू
जिला कुल्लू के आनी उपमंडल में दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां एक कार 200 फीट नीचे गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे में एक युवक की मृत्यु हुई है जबकि चार युवतियां घायल बताई जा रही है जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी अनुसार आल्टो कार में 5 लोग सवार होकर कही जा रहे थे।
इसी दौरान जैसे ही वाहन खनाग के साथ टांगोनाला में पहुंचा तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत से सभी घायलों को वाहन से बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। यहां 23 वर्षीय साहिल पुत्र हंस राज निवासी बरांडी ने दम तोड़ दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके अलावा चवाई के धार गांव की शालू और लफाली गांव की अंकिता को खनाग अस्पताल में ही प्राथमिक उपचार दिया गया। डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में चालक की मौत हो गई है जबकि 4 युवतियां चवाई की धार निवासी शालू, लफाली गांव की अंकिता, धार निवासी हिमानी और मुस्कान घायल हुई है जिनका उपचार चल रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group