धर्मशाला
पुलिस ग्राउंड में सुबह 10 बजे शुरू होगी प्रक्रिया, दौड़ और शारीरिक मापदंड होंगे मुख्य आधार
27 मई को आयोजित होगा टेस्ट
खनन रक्षक पद की भर्ती प्रक्रिया के तहत उद्योग विभाग के ज्यूलोजिकल विंग द्वारा 27 मई को धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षण प्रातः 10 बजे से शुरू होगा। इस संबंध में जानकारी जिला खनन अधिकारी कालिया ने दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
दौड़ और मापदंड होंगे परीक्षण का हिस्सा
परीक्षण के दौरान उम्मीदवारों को 100 मीटर, 800 मीटर और 1500 मीटर की दौड़ में भाग लेना होगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों के शारीरिक मापदंडों जैसे ऊंचाई, वजन आदि का भी आकलन किया जाएगा।
पारदर्शिता के लिए गठित की गई कमेटी
जिला खनन अधिकारी ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है, जो संपूर्ण प्रक्रिया की निगरानी करेगी और सभी चरणों में पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group