HNN/ मंडी
मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में एक व्यक्ति का शव मच्छयाल खड्ड से बरामद हुआ है। व्यक्ति की पहचान 46 वर्षीय जगदीश कुमार निवासी कुडनी बस्सी के रूप में हुई है। व्यक्ति घर से लापता हो गया था जिसकी गुमशुदगी की शिकायत उसके भाई ने जोगिंदर नगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीश पेशे से पेंटर था और घर से अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने व्यक्ति को हर जगह ढूंढा परंतु जब कहीं से कुछ पता नहीं चल पाया तो इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई। इसी बीच स्थानीय लोगों ने व्यक्ति का शव मच्छयाल खड्ड में तैरता हुआ देखा।
जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है।