HNN/ चंबा
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में उस समय सनसनी फैल गई जब कुछ लोगों ने एक नवजात शिशु को प्लास्टिक के टब में देखा। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इस बाबत सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद टीम का गठन किया गया तथा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आज सुबह के वक्त न्यू बस स्टैंड के साथ लगते घर के बाहर एक नवजात मासूम बच्ची टब के अंदर पड़ी हुई थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति यहां छोड़ गया है। तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने भी स्थानीय लोगों के बयान दर्ज कर मासूम बच्ची को उपचार के लिए तुरंत मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। हालांकि गनीमत यह रही कि कड़कती ठंड के बावजूद भी बच्ची सही सलामत है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर खबर की पुष्टि करते हुए चाइल्ड लाइन समन्वयक कपिल शर्मा ने बताया कि एक नवजात शिशु को कोई अज्ञात शख्स प्लास्टिक के टब में छोड़कर चला गया था जिसे पुलिस द्वारा रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने बताया कि अज्ञात शख्स की तलाश की जा रही है तथा इस मामले की गहनता से जांच भी चल रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group