लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

क्लाथ में चट्टान से टकराई टेंपो ट्रैवलर, सभी लोग सुरक्षित

PARUL | 30 मार्च 2024 at 2:21 pm

HNN/मनाली

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में मनाली-कुल्लू हाईवे पर क्लाथ के पास एक हादसा पेश आया है। यहां एक टेंपो ट्रैवलर सड़क पर गिरी बड़ी चट्टान से टकरा गई। हालांकि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

टेंपो ट्रैवलर का चालक, परिचालक सहित अन्य यात्री सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार टेंपो ट्रैवलर पर्यटकों को लेकर चंडीगढ़ की ओर से मनाली आ रहा था। इसी दौरान क्लाथ के पास पहाड़ी से बड़ी चट्टान सड़क पर गिरी हुई थी।

चालक अचानक चट्टान देखकर वाहन से संतुलन खो बैठा और चट्टान से टकरा गया। हादसे में किसी को चोटें नहीं आई हैं। हालांकि वाहन को भारी नुकसान हुआ है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841