HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए अभी से होटल बुक होने लग पड़े हैं। शिमला के होटलों में न्यू ईयर और क्रिसमस के लिए तकरीबन पचास फ़ीसदी एडवांस बुकिंग हो चुकी है। इतना ही नहीं आगामी दिनों में भी एडवांस बुकिंग में इजाफा आने की संभावना जताई जा रही है।
बता दें कि क्रिसमस से लेकर नववर्ष तक पर्यटकों का जमावड़ा हिल्स क्वीन शिमला में बना रहता है, जिससे होटल कारोबारियों का अच्छा व्यवसाय होता है। क्रिसमस से लेकर नववर्ष तक होटल कारोबारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीँ, पर्यटकों को लुभाने के लिए होटलों में कई तरह के पैकेज भी दिए जा रहे हैं। टूरिज्म इंडस्ट्री एंड स्टेक होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहेंद्र सेठ ने बताया कि क्रिसमस और नववर्ष के लिए एडवांस बुकिग हो रही है। उन्होंने बताया कि इस दौरान होटलों में 100 प्रतिशत तक ऑक्युपेंसी रहने की संभावना है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group