लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी, लोगों की लापरवाही से बढ़ रहे…

SAPNA THAKUR | Jan 1, 2022 at 11:42 am

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में अब एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होना शुरू हो गई है। प्रदेश में पहले जहां संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी तो बीते कुछ दिनों से मामले बढ़ने लग पड़े हैं। बता दें कि प्रदेश में 100 के करीब मामले रोजाना सामने आ रहे हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग सहित प्रदेश सरकार भी चिंतित है। प्रदेश में अभी 466 एक्टिव केस है।

वहीं लोगों की लापरवाही के चलते प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। सार्वजनिक स्थानों पर लोग ना तो मास्क पहन रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। लिहाजा लापरवाही बरतने से संक्रमण के मामलों में फिर से इजाफा होने लग पड़ा है। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा भी सख्ती बरती जा रही है और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841