लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक और लापरवाही, मौत के तीन महीने बाद…..

PRIYANKA THAKUR | Nov 20, 2021 at 11:39 am

HNN / बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश में वैक्सीन के प्रमाणपत्र को लेकर एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है। बता दें कि एक बुजुर्ग महिला की मौत को 3 महीने हो गए हैं और अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसका दूसरी डोज का प्रणाम पत्र जारी किया गया। जानकारी के अनुसार मृतक महिला के बेटे ने बताया कि उसकी मां की 3 महीने पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

उसकी मां को केवल पहली डोज ही लगी थी। तो वही 19 नवंबर को उसके फोन पर मैसेज आया कि उसकी मां बंतो देवी को दूसरी डोज लगा दी गई है। इतना ही नहीं इसके बाद बेटे ने कोविंन ऐप पर चेक किया तो पता चला कि उसकी माता का वैक्सीन का प्रणाम पत्र भी जनरेट हो गया है। उधर सीएमओ बिलासपुर डॉक्टर प्रकाश दडोच ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841