HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल
कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी होने के चलते प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत एडवाइजरी जारी की गई हैं। इस संबंध में उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए जिला में कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार की पालना करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनना, सामाजिक दूरी के मानदंडों का कड़ाई से पालना करना व हैंड सैनिटाइजेशन की अनुपालना करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त राघव शर्मा ने जिलावासियों से अपील की है कि पात्र लोग अपनी एहतियात डोज भी अवश्य लगवाएं ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके।
उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति में सर्दी, खांसी व जुकाम जैसे लक्षण दिखाई देते है तो वह अपना आरटीपीसीआर के माध्यम से कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं ताकि कोविड संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।