हमीरपुर स्थित मैसर्ज़ एसआईएस लिमिटेड आर.टी.ए. में सिक्योरिटी सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के 50 पदों को भरने के लिए 06 अगस्त को उप रोजगार कार्यालय कसौली में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को सुबह 10:30 बजे आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
सोलन/हमीरपुर
50 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू
जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि सिक्योरिटी सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। शारीरिक मानदंडों में न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी और वजन 52 से 95 किलो होना चाहिए। आयु सीमा 19 से 40 वर्ष के बीच तय की गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य
उम्मीदवारों को विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. पर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद वे अपने रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल के माध्यम से अधिसूचित रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। नाम का रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना आवश्यक है।
इंटरव्यू के लिए जरूरी दस्तावेज
योग्य उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र और दस्तावेज साथ लाने होंगे। इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 01792-227242 और 89883-00600 पर संपर्क किया जा सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group