हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी ने शुक्रवार को ग्राम चबहां स्थित प्राचीन शिव–काली माता मंदिर में शिवरूपी शिरगुल महाराज की मूर्ति स्थापना के लिए आयोजित पूजा-अर्चना में भाग लिया।

इस दौरान विधायक सोलंकी ने स्वयं प्रतिमा को सिर पर रखकर स्थापना स्थल तक पहुंचाया और धार्मिक विधि-विधान पूरे किए। यह आयोजन इसलिए भी महत्वपूर्ण रहा क्योंकि शिरगुल महाराज विधायक अजय सोलंकी के कुल देवता भी हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, यह वही धार्मिक स्थल है जहाँ नौणी-जामटा से आने वाली शिरगुल महाराज की पालकी विश्राम करती है, जिस कारण यह स्थान क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है।
प्रतिमा स्थापित होने के बाद स्थानीय लोगों में आस्था और सद्भाव का माहौल देखा गया।वही, मूर्ति स्थापना के बाद विधायक सोलंकी के द्वारा लोगों की जन समस्याओं को भी सुना गया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागों को तुरंत आवश्यक निर्देश जारी किए जाएँगे।
अपने संबोधन में विधायक सोलंकी ने कहा कि “आस्था और विश्वास समाज को एकजुट करते हैं, और ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
उन्होंने शिरगुल महाराज से आशीर्वाद मांगा कि वे उन्हें सदैव शक्ति प्रदान करें ताकि वे बिना किसी भेदभाव के लोगों की सेवा करते रहें। साथ ही, उन्होंने देवता से सभी श्रद्धालुओं के स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रहने की प्रार्थना भी की।
इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी शंभू भारती, दूर-दराज़ से पधारे संत-महात्मा, पंचायत के उपप्रधान सतिन्द्र ठाकुर, समाजसेवी ओम प्रकाश, प्रामोद पंडित, राम कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





