कुल्लू/बंजार
सीमेंट से लदा ट्रक गुजरते ही ढह गया 1980 में बना पुल, वैकल्पिक रास्ते पर शुरू हुआ काम
एनएच-305 का मैंगलोर पुल रात को गिरा
जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार को मंडी से जोड़ने वाले एनएच-305 पर बना मैंगलोर पुल शुक्रवार रात करीब 3:30 बजे अचानक गिर गया। पुल गिरने की वजह से हाईवे 305 पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सीमेंट से भरा ट्रक बना हादसे की वजह
जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब एक सीमेंट से लदा ट्रक इस पुल से गुजर रहा था। ट्रक के वजन से पुल कमजोर पड़ गया और देखते ही देखते पुल पूरी तरह से ढह गया। हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं।
वैकल्पिक मार्ग तैयार करने में जुटा प्रशासन
डीडीएमए कुल्लू के अनुसार, एसडीओ बंजार (एनएच-305) टहल सिंह ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग तैयार करने के लिए मशीनें तैनात कर दी गई हैं। फिलहाल प्रशासन अस्थायी पुल या दूसरा रास्ता बनाने की तैयारी कर रहा है।
मंडी और कुल्लू को जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता था यह पुल
यह पुल साल 1980 के आसपास बनाया गया था और मंडी व कुल्लू की सीमा को जोड़ने का एकमात्र मुख्य मार्ग था। पुल गिरने से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन की मानें तो वैकल्पिक रास्ता तैयार करने में कुछ दिन लग सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group