लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कुल्लू में तलायटु मोड़ पर तेज रफ्तार कार गहरी खाई में गिरी, चालक गंभीर रूप से घायल

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी कुल्लू में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती बुधवार देर रात बंजार उपमंडल के बाहु के पास तलायटु मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

कुल्लू

हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और बिना देर किए घायल चालक को खाई से निकालने में सफलता पाई। स्थानीय लोगों ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए घायल व्यक्ति को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

पुलिस जांच में जुटी:
सूचना मिलते ही बंजार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ताकि हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार को दुर्घटना का संभावित कारण माना जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]