हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी कुल्लू में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती बुधवार देर रात बंजार उपमंडल के बाहु के पास तलायटु मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
कुल्लू
हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और बिना देर किए घायल चालक को खाई से निकालने में सफलता पाई। स्थानीय लोगों ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए घायल व्यक्ति को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस जांच में जुटी:
सूचना मिलते ही बंजार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ताकि हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार को दुर्घटना का संभावित कारण माना जा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





