Himachalnow/कांगड़ा
कांगड़ा में किसानों को गेहूं के बीज के लिए भागदौड़ करनी पड़ रही है। कृषि विभाग के ब्लॉक कार्यालय और कृषि बिक्री केंद्रों में बीज के स्टॉक आने के बाद कुछ ही घंटों में खत्म हो रहा है। इससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कृषि विभाग के टंग स्थित कृषि विक्रेय केंद्र में सोमवार को 300 बोरी गेहूं के बीज की पहुंची, लेकिन दो घंटों में ही पूरा स्टॉक खत्म हो गया। इससे कई किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा।
कृषि विभाग के उपनिदेशक राहुल कटोच ने कहा कि ब्लॉकों में गेहूं के बीज की मांग के हिसाब से सप्लाई की जा रही है। एक बार का स्टॉक खत्म होने के बाद दूसरा स्टॉक भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बीज को स्टॉक करके रखा गया तो इसमें कीड़ा लगने को डर रहता है। इसके चलते इसकी मांग के हिसाब से सप्लाई की जा रही है।