प्रशासन ने कहा दिया है पूरा मुआवजा, पीड़ित पक्षों का कहना मुआवजे के नाम पर ठगा गया है
HNN News मंडी
मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल से गुजर रहे किरतपुर मनाली फोरलेन निर्माण के दौरान प्रशासन के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। फोरलेन की जद में आ रहे नालखा से लेकर डडोर तक करीब 110 मकानों को तोड़े जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मुआवजा दिए जाने के बाद मकान खाली ना करने के बाद एनएचआई के द्वारा प्रशासन के सहयोग से सरकारी संपत्ति बने मकानों को ध्वस्त किए जाने का कार्य शुरू किया गया है।
एक और जहां एनएचआई का कहना है कि तोड़े जाने वाले भवनों के मालिकों को उनका पूरा मुआवजा दिया गया है तो वही लोगों ने दिए गए मुआवजे को पर्याप्त नहीं बताया है।
लोगों का कहना है कि मुआवजे के नाम पर उनके साथ छल किया गया है। लोगों का यह भी कहना है कि जो मुआवजा उन्हें 2019 में बांटा गया है वह 2014 की दरों के हिसाब से दिया गया है। जबकि आज हर चीज के दाम भी बढ़ चुके हैं बावजूद इसके उन्हें अपने भविष्य को लेकर अब अंधकार भी नजर आ रहा है।
मंगलवार को हुई इस कार्रवाई के दौरान 6,7 मकान तोड़े गए। लोगों का कहना है कि उन्हें मकान खाली करने तक का मौका नहीं दिया गया है। जबकि प्रशासन का कहना है कि इस बाबत तमाम औपचारिकताएं और नियम अपनाए गए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





