लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

किन्नौर में 10 साल बाद हुई यूलग्याल रिपोछे के अवतार की खोज

Shailesh Saini | Jun 1, 2023 at 9:21 am

दलाई लामा ने बताया नौवां अवतार जल्द होगा सिहासन ग्रहण संस्कार

HNN News किन्नौर दीपिका नेगी

हिमाचल प्रदेश किन्नौर जिला के डबलिंग में युलग्याल रिंपोछे आठवें अवतार की खोज हो गई है । सर्च कमेटी द्वारा दलाई लामा को सौंपी गई सूची में दलाई लामा द्वारा विशेष तांत्रिक योग माया सिद्धियों का प्रयोग करते हुए लामा खुनू यूलग्याल को 9वें अवतार के रूप में मान्यता दे दी है।

दलाई लामा की इस घोषणा के बाद बौद्ध समुदाय में खुशी का माहौल है। दलाईलामा ने आलौकिक ज्ञान व दिव्य दृष्टि से देखते हुए इस बालक को युलग्याल रिंपोछे का अवतार बताया है। दोरजे लामा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसकी विधिवत घोषणा बीते मंगलवार को मंगलवार को जिले भर के प्रमुख लामाओं की उपस्थित में की गई थी।

यह कार्यक्रम 19वें अवतारी लामा टीके लोछा रिंपोछे द्वारा जंगी खरी गोंपा में किया गया था।
बौद्ध नियमावली के अनुसार 9वें अवतार का सिंहासन ग्रहण संस्कार विधिवत टाशीगंग मोनेस्ट्री में आने वाले दिनों में होगा।
बता दें कि नौवां अवतार मौजूदा समय निचार उपमंडल के पौंडा स्थित मठ में बौद्ध धर्म की शिक्षा और दीक्षा ले रहे हैं।

यहां यह भी बताना जरूरी है कि आठवें अवतार यूलग्याल रिंपोछे का 2013 में शिमला में देहांत हो गया था। उसके बाद से ही अगले अवतार की खोज चल रही थी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841