HNN / काला अंब
132/33/11 केवी सब स्टेशन काला अंब (जोहरो) के रखरखाव एवं मरम्मत कार्य करवाने के चलते कल सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक काला अंब विद्युत मंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान सभी से सहयोग की अपील की है।
यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता ने बताया कि काला अंब, नागल सूकेती, कोथरो, मोगिनंद, मैनथापल, त्रिलोकपुर, खैरी, मीरपुर कोटला, पालियो, गुमटी, बर्मा पापड़ी, जोड़ो, जटा वाला, भंडारी वाला, जंगला भूड, कौला वाला भूड एवं खन्दा क्यारी और कुछ साथ लगते गांव जो कि इस विद्युत उप मंडल 2 के अंतर्गत आते हैं के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841