हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन:
सिरमौर पुलिस द्वारा नशे के तस्करों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में 29 जुलाई की रात को काला अंब पुलिस ने बखेरी गांव, जोहड़ों में नाकेबंदी के दौरान 458 ग्राम गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रात्रि करीब 9:47 बजे पुलिस टीम गश्त पर थी और नशा तस्करों से संबंधित गुप्त सूचनाएं एकत्र कर रही थी। इसी दौरान जोहड़ों में लगाए गए नाके पर ट्रैफिक चैकिंग की जा रही थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तभी खैरी गांव की तरफ से एक व्यक्ति पैदल काला अंब की ओर आ रहा था, जिसके हाथ में काले रंग का एक लिफाफा था। पुलिस को देखते ही उसने वह लिफाफा फेंक दिया और भागने की कोशिश करने लगा।
शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू किया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान उपेंद्र राम (40) पुत्र बाबू लाल राम, निवासी भगवानपुर बैरियर, शिवहर, बिहार (वर्तमान में झिडीवाला, हरियाणा) बताई। फेंके गए लिफाफे की तलाशी लेने पर उसमें 458 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
पुलिस का कहना है कि उपेंद्र राम द्वारा इतनी मात्रा में गांजा अवैध रूप से अपने कब्जे में रखना एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध है। इस संबंध में पुलिस थाना काला अंब में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने खबर की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group