हिमाचल नाऊ न्यूज़ काला अंब:
सिरमौर पुलिस ने काला अंब स्थित मंदिर परिसर में हुई चोरी के मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने चोरी हुई समस्त नकदी और चांदी के छत्र भी बरामद कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार, 29 जुलाई को तुषार चौहान पुत्र चंचल कुमार निवासी जामानवाला, नाहन ने थाना काला अंब में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि 28 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 12 बजे दो चोरों ने मंदिर परिसर में तोड़फोड़ की और कुछ चांदी की वस्तुएं (छत्र), नकद राशि तथा स्टोर रूम के ताले तोड़कर वहां से भी चोरी की थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस शिकायत पर पुलिस थाना काला अंब में धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अभियोग संख्या 120/25 दिनांक 29.07.2025 पंजीकृत किया गया। पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए साइबर और सीसीटीवी की सहायता से चोरों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया।
इसी अभियान के दौरान पुलिस ने इस चोरी में संलिप्त दो आरोपियों समीर अली (25) पुत्र इस्सकार अली निवासी बाईपास, यमुनानगर, हरियाणा और तालीम उर्फ गोलू (27) निवासी मोगीनंद, नाहन को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
गहन पूछताछ के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों से चोरी हुई पूरी नकदी और चांदी के छत्र भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने खबर की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group