HNN/ काला अंब
जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के गांव खैरी में एक 50 वर्षीय व्यक्ति द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान श्याम सिंह पुत्र चिंत राम, निवासी गांव भोहारी, जिला सागर, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि श्याम सिंह खैरी के एक उद्योग में दिहाड़ी करता था और किराए के कमरे में अकेला रहता था। शुक्रवार देर रात उसने अपने किराए के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना कालाअंब पुलिस को दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नाहन वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज भिजवाया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक मानसिक रूप से परेशान था। उधर, कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी एम एस चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





