HNN/ कुल्लू
पुलिस थाना कुमारसैन के तहत नारकंडा में एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए दो युवकों से 803 ग्राम चरस बरामद की गई है। आरोपियों की पहचान सुनील चौहान निवासी चैती डाकघर बचुत तहसील बंजार जिला कुल्लू और सोनू निवासी वार्ड नंबर 5 चुनहार डाकघर बचुत तहसील बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
जानकारी अनुसार पुलिस की एक टीम नारकंडा में गश्त कर रही थी। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की और गाड़ी को जांच के लिए रुकवाया गया। इस दौरान गाड़ी में सवार दो युवकों से 803 ग्राम चरस बरामद हुई।
डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दो युवकों को चरस सहित गिरफ्तार किया है। बताया कि पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है।