HNN/ पांवटा
पांवटा साहिब में कार की टक्कर से साइकिल सवार आईपीएस कर्मी घायल हो गया है। आईपीएस कर्मी साइकिल पर सवार होकर जा रहा था कि अचानक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर से आईपीएस कर्मी घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घायल की पहचान नूर हसन पुत्र खलील मोहम्मद निवासी गांव सुरजपुर के रूप में हुई है। वहीँ, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नूर हसन आईपीएस विभाग में कार्यरत हैं तथा सुरजपुर में पम्प हाउस पर तैनात हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बताया जा रहा है कि जब वह अपनी ड्यूटी पर सुरजपुर पम्प हाउस की तरफ साइकिल पर सवार होकर जा रहा तो तिरुपति लाईफ साईंसेज कम्पनी के समीप उसे एक कार नम्बर UA07G-0198 ने टक्कर मार दी तथा मौके से फरार हो गया। हादसे में कर्मी के सिर, कन्धे, बाजु तथा टागों में चोटें आई है जिसे अस्पताल में उपचार हेतू लाया गया। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





