HNN/ राजगढ़
उपमंडल राजगढ़ के तहत सोलन-नेरीपुल सड़क मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां मारुति कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से युवक की मृत्यु हो गई है। 3 दिन पहले हुए इस हादसे का पता सोमवार सुबह चल पाया। लिहाजा पुलिस ने शव को वाहन से बाहर निकाल कर कब्जे में लिया और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 अक्तूबर की रात को शलैच कैंची के समीप मारूति कार नंबर (एचपी16एए-0116) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में राजगढ़ के ठारू गांव निवासी 25 वर्षीय अजीत सिंह की मृत्यु हो गई। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने का पता सोमवार सुबह तब चला जब किसी ने वाहन को खाई में गिरा हुआ देखा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लिहाजा इस बाबत जानकारी तुरंत शिलाबाग पुलिस चौकी को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गहरी खाई में उतर कर युवक के शव को खाई से बाहर निकालकर कब्जे में लिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group